आवास सहायक का वीडियो वायरल करने वाला, आरोप से मुकरा, वीडियो बनाकर दी सफाई

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर।

दारौंदा। प्रखंड के बालबंगरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के एवज में लाभार्थी से आवास सहायक द्वारा घुस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था। अब इस मामले में एक नया मोड आया है। वीडियो बनाने वाले सख्श लाभार्थी सोना देवी के पुत्र संदीप कुमार ने एक नई वीडियो जारी करके कहा है कि वह वीडियो गलत है, आवास सहायक बेकसूर है।

लाभार्थी ने भी आवास सहायक को बताया बेकसूर

इधर मामले में लाभार्थी सोना देवी ने अपना लिखित बयान देते हुए कहा है कि में सोना देवी पति प्रेम शंकर महतो ग्राम बालबंगरा टोला रगड़गंज निवासी हूं। उन्होंने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि मुझे आवास सहायक के द्वारा समय-समय पर भुगतान कर दिया गया था। मेरा आवास का कार्य पूर्ण हो गया है। आवास सहायक के द्वारा कभी भी हमसे रुपए की मांग नहीं की गई थी। वह तो हमेशा बिचौलियों को पैसा देने से मना करते थे। वर्तमान में जो वीडियो पैसा देते हुए वायरल हो रहा है वह पैसा मजदूरों को देने के लिए ले जा रहे थे। इस समय आवास सहायक जांच करने पहुंचे थे। अतः यह वीडियो किसी प्रकार के लेनदेन की मामले को उजागर नहीं करता है।

लाभार्थी सोना देवी (फ़ोटो) 

लाभार्थी और उनके पुत्र का लिखित बयान। 


बताते चले कि दो रोज पूर्व आवास सहायक राजन कुमार का घुस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। जिसके बाद पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म था। 


क्या बोले आवास सहायक राजन कुमार


इस संबंध में आवास सहायक राजन कुमार ने बताया कि एक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। किसी ने छुपकर फर्जी वीडियो बनाया फिर वायरल कर दिया। आवास सहायक ने बताया कि साल 2021-2022 में रगड़गंज निवासी लाभार्थी सोना देवी का आवास बनाने का निर्माण कार्य चल रहा था,उसी का पैसा कामगारों को दिया जा रहा है। में जियो टैगिंग करने के लिए गया हुआ था।

क्या कहते है अधिकारी

वायरल वीडियो मामले में सीवान डीडीसी मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वायल वीडियो मामले में एक जांच कमिटी टीम का गठन किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वीडियो सही पाए जाने पर संबधित पर करवाई की जायेगी।

Comments